खखरेरु फतेहपुर योगी सरकार भले ही सड़क में गड्ढे मुक्त होने के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन यह दावा खखरेरू क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है गुरसंडी खागा मार्ग में इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं कि लोगो का चलना दुस्वार हो रहा है बारिश में तो नजारा देखने लायक है इन गड्ढों मे इतना अधिक पानी भर गया है कि देखने में झील नजर आ रहा है जिससे राहगीर इन गन्दे कीचड़ युक्त पानी भरे गड्ढों से निकलने को भी कतराते हैं। विजयीपुर की तरफ से खागा की दूरी लगभग 5 किलोमीटर की अधिक दूरी होने के कारण लोग इस मार्ग से चलने को मजबूर हैं इस गंदे पानी भरे गड्ढों मे बूढ़े बच्चे जवान व स्कूली छात्र व छात्राएं आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं व स्कूली छात्रों के बस्ते भी इन कीचड़युक्त गंदे पानी में भीग जाते हैं क्षेत्रीय गयादीन शोभालाल रामदीन रामसुचित शर्मा कल्लू कलीम धर्मेद्र आदि लोगो ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार लोगों से की गई लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है। इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान से बात करने पर बताया कि यह गुरसंडी खागा मार्ग पास है, रोड़ का टेंडर पास हो गया है टेस्टिंग भी हो गईं है जल्द काम शुरू होगा इस मार्ग में जो गड्ढे हैं जिसमे बारिश में पानी भरा हुआ है मैं बात करती हूं कि जल्द यह मार्ग ठीक कराया जाए।