दिनांक 9-01-2024 से जिला अस्पताल में चल रही रक्त की कमी के चलते काफी मरीजो को रेफर कर दिया जाता है लगातार रक्त की कमी के चलते जिला अस्पताल में रक्त समूह बी पॉजिटिव की भी कमी हो गयी , जैसे ही नायब तहसीलदार नगर फतेहपुर विजय प्रकाश तिवारी को पता चला तो देर न करते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर पहुंच कर अपना सातवा बी पॉजीटिव रक्तदान किया और कहा हमारा ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहेगा कि जिला अस्पताल में रक्तदान कि कमी न हो और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करे ,रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती हर स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिन में रक्तदान कर सकता है।
इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह ,जिलाधिकारी कार्यालय राहुल राजपूत ,उमैर खान व जिला से अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, कौशल श्रीवास्तव ,अखिलेश, अजय यादव उपस्थित रहे ।