छत के बराबर से निकली है 11000 लाइन
संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ गांव में एक बच्ची करंट से झुलसी। जानकारी के अनुसार शालिनी उम्र 9 वर्ष पुत्री सुरेश रैदास के छत के बराबर से 11000 लाइन निकली है। जो कि शालिनी समय 4:00 बजे करीब छत में कपड़ा फैलाने गई थी, अचानक शालिनी का हाथ 11000 लाइन पर पड़ गए। जिससे शालिनी को करंट मार दिया और शालिनी बुरी तरह से झुलस गई। घरवालों ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और एंबुलेंस से गाजीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।