हथगांव फतेहपुर

भव्य मेले में आयोजन में बच्चों ने उठाई मिठाई व जलेबी का लुफ्त आपको बता दें हथगाम थाना क्षेत्र के संझिया ग्राम सभा में स्थित जगन्नाथ बाबा मंदिर में अब मेले के आयोजन हुआ साथ ही इसके लोक गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत आल्हा सुनकर भक्त हुए भाव भाव विभोर भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को विकराल मेले में आए तूने बताया कि का मेला पौराणिक काल से लगता आ रहा है 4 वर्ष से लगता है मेले के बारे में भक्तों ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन लगने वाला यह मेला क्षेत्र की जनता के लिए आस्था का विषय बना हुआ है मान्यता है कि यहां पर चांदी के जनेऊ व बेलपत्र चढ़ाने से सभी की मान्यताएं पूरी होती हैं आस्था भरे इस आयोजन से क्षेत्र के लोगों के बीच देखा गया खुशी का माहौल वही मेला कमेटी अध्यक्ष दूरबीन सिंह यादव के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया भंडारे में भक्तों ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here