फतेहपुर-/ बिंदकी तहसील क्षेत्र के चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली गाँव निवासी रेशमा खातून पत्नी अकील अहमद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बतायाकि मेरे जेठ नफीस अहमद व शकील पुत्र फुलवरी बक्स तथा जेठानी गुड़िया, सबीना पत्नी नफीस अहमद तथा सीमा पत्नी शकील अहमद आये दिन दहेज के लिए व बच्चों को आय दिन प्रताड़ित करते हैं! तथा दहेज व बच्चा का सुलह समझौता न करने पर आये दिन जान से मारने की कोशिश करते हुए धमकी देते हैं! जिससे परेशान होकर पीड़िता घर से निकलकर किराये के मकान पर बच्चे तथा पति को लेकर रह रही है! वहाँ भी आये दिन आकर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं! और बच्चे तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे पीड़िता बहुत डरी व सहमी हुई है। क्योंकि प्रशासन से कई बार लगातार एक वर्ष से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है!