फतेहपुर खागा 04 मार्च, 2023 विकास खण्ड विजयीपुर के जय माँ दुर्गा गौ आश्रय स्थल -सरौली का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 276 गोवंश पाये गए। गौवंशो के लिए पशुआहार, चुनी, चोकर, भूसा आदि के भंडारण को देखा जो पर्याप्त मात्रा में पाया गया। उन्होंने गौवंशो की ईयर टेगिग के बारे में जानकारी किया जिसमे 232 गौवंश की ईयर टेगिग पायी गयी। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि शेष गौवंशो की ईयर टेगिग 03 दिन के अन्दर हरहाल में कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि झगड़ालू प्रवत्ति के गौवंशो को अलग शेड में रखे जाय। गोवंशों के लिए हरे चारे की कमी न होने पाए। पशुचर की साढ़े सात बीघा जमीन है, का समतली करण करते हुए हरे चारे की बुआई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गोवंशो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए गोशाला में सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखा जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत गोशाला से दी गई दुधारू गायो की जानकारी की, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के अंतर्गत दुधारू गायो को दी जाय, और निगरानी भी रखी जाय। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन वर्मी कम्पोस्ट को गुणवत्तापूर्ण समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनवाने कार्य भी कराया जाय।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा श्री मनीष कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,श्री आर0एस0वर्मा,ग्राम प्रधान श्री अतुल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।