बाराबंकी: रामनगर तहसील क्षेत्र के सभी कस्बों और ग्रामों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाई गई।सभी कल कारखानों एवं अन्य औद्योगिक परिसरों भवनों कार्यस्थलों में कारीगरों मिस्त्रियों द्वारा विश्वकर्मा जी का पूजन कर अपने अपने औजारों उपकरणों आदि की पूजा की गई।

वहीं गणेशपुर कस्बे की प्रसिद्ध लकड़मंडी बड़नपुर में विश्वकर्मा जी के नवनिर्मित मंदिर पर हवन पूजन के बाद दरबार सजाकर सुंदर रथयात्रा निकाली गई।लकड़मण्डी से चलकर ये शोभायात्रा गणेशपुर रेलीबाजार लोहटी जई मीतपुर झाला आदि ग्रामों में होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचकर पूर्ण हुई।जगह-जगह पर लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया पूरा क्षेत्र भगवान विश्वकर्मा के जय जयकार से गूंज उठा।

इस अवसर पर गिरीश चंद्र शर्मा रत्नेश कुमार शर्मा अशोक कुमार शर्मा रूपक जैन अनिल कुमार शर्मा रामपाल पुनना और श्री विश्वकर्मा महाएकता संघ संगठन बडनपुर उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के अलावा अमरीश पांचाल समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here