असंद्रा थाना क्षेत्र से दो दिनों से लापता रिक्शा चालक का शव मंगलवार को रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके में मिला। मृतक के सिर व पेट पर चोट के निशान थे। इस मामले में परिजनों ने जमीन के विवाद में पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
असंद्रा थाना क्षेत्र से दो दिनों से लापता रिक्शा चालक का शव मंगलवार को रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके में मिला। मृतक के सिर व पेट पर चोट के निशान थे। इस मामले में परिजनों ने जमीन के विवाद में पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुरवा गांव के निकट जंगल में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक क्षत विक्षत शव पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त असंद्रा थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव के अजय शुक्ला (40) के रूप में की। अजय रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक अजय रविवार की सुबह घर से निकलने के बाद नहीं लौटा था।
काफी खोजबीन के बाद उसका सुराग न लगने पर उसकी पत्नी संतोष कुमारी ने असंद्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके परिवार में पत्नी के अलावा पांच बच्चे प्रियांशु, अक्षय, प्रियांशी, शिवांशी, आकांक्षा हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के सिर व पेट पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने जमीन के विवाद पांच लोगों पर हत्या की आशंका जताई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लापता रिक्शा चालक का शव मिला है। मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजन आशंका जता रहे हैंं। जल्द खुलासा किया जाएगा।