उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के अंतर्गत पुरखास चौराहा जहां बारिश ने विकास का पोल खोल कर रख दिया उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े दावा के पोल खोल कर रख दिया उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने हर संवाद में विकास की बात करते नहीं थकते उसी विकास का बारिश ने पोल खोल कर रख दिया उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के गृह जनपद कौशांबी क्षेत्र के अंतर्गत पुरखास चौराहे पर पानी ही पानी देखने को मिला इससे आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ा जहां पर लोग गिर कर हाथ पैर तोड़ लेते हैं ग्राम सभा पुरखास के ग्राम प्रधान अजय कुमार पाल के लापरवाही के चलते पुरखास चौराहे पर पानी भरा रहता है दुकानदारों से बात करने पर दुकानदारों ने बताया ग्राम प्रधान को बार-बार नाली बनाने को बोलते हैं लेकिन सुनते ही नहीं है उन्होंने बताया जो पहले की नली थी उसकी सफाई न होने से चौराहे पर जल भरा रहता है इसके वजह से पुरखास के आजू-बाजू के गांव से आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है पीडब्ल्यूडी विभाग और ग्राम प्रधान इन दोनों को दोषी बताते हैं यही हाल पुरखास ग्राम सभा के यूसुफपुर का है जहां नाली ना होने से लोगों को पानी में घुसकर आना जाना पड़ता है दुकानदारों से पूछने पर पता चला की आए दिन यूसुफपुर से केवट पूर्व जाने वाली रास्ते पर एक्सीडेंट होता रहता है रास्ता खराब होने के कारण समय पर एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है पूछता है भारत पूछता है उत्तर प्रदेश पूछता है कौशांबी जनपद पूछता है पुरखास क्या यही है योगी सरकार का विकास ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here