फतेहपुर,,जिले के बिंदकी कस्बे में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल एक सौ नौ शिकायतें दर्ज किया गया। जिनमें से तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया ।अन्य शिकायतों को संबधित विभागों को निस्तारण के कडें निर्देश दिए गए हैं। बालिका इंटर कॉलेज परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम अविनाश त्रिपाठी एवं एसडीएम अनिल कुमार यादव आदि ने फरियादियों की समस्याओं की पीडि़त लोगों से जानकारी लिया गया है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के पानेरूवा गांव निवासी गुलाब सिंह पुत्र भोले पाल ने शिकायत किया कि गांव के छोटेलाल सरकारी चक मार्ग एवं नवीन प्रति जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।
अतः चक मार्ग व जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएं। इस मामले में अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई कर पीड़ित व्यक्ति को भरोसा दिलाया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में शिव कुमार पुत्र स्वर्गीय स्वामी दिन निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बकेवर ने शिकायत किया कि गांव के रामप्रसाद पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल उसके घर में निकास का दरवाजा नहीं लगने दे रहें हैं। दरवाजा लगाने पर अपशब्द बोलते हैं। मारपीट में आमादा होते हैं । और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। शिवकुमार की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच की बात कही है । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 109 शिकायतें आई। जिनमें तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया 106 अवशेष रह गई राजस्व विभाग की सबसे अधिक 62 शिकायतें आई पुलिस विभाग की 22 शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की कोई शिकायत नहीं आई है। समाज कल्याण विभाग की दो शिकायत विकास की 13 इस मौके पर नायब तहसीलदार सुरेश कुमार तथा नायक तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न विभागों के अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here