फतेहपुर आज होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयोजकत्व में विश्व होमियोपैथिक दिवस हीरा लाज में मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम गुप्त पूर्व न्याय मंत्री,विशिष्ट अतिथि डॉ गजेंद्र सिंह प्रवक्ता राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों व उपस्थित सभी चिकित्सकों द्वारा होमियोपैथी के जन्मदाता डॉ हैनिमैन जी के चित्र में माल्यार्पण किया गया।मंचासीन अतिथियों को संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी व अध्यक्ष डॉ पंकज रस्तोगी द्वारा बैज अलंकृत, माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।ततपश्चात केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के शुभकामना संदेश सभी को सुनाया गया।डॉ हैनिमैन जी के जीवनवृत के बारे में डॉ सिराजुद्दौला ने बताया एवं डॉ सिद्धार्थ सिंह ने होमियोपैथी विधा के माध्यम से एक्यूट रोगों के उपचार के विषय मे बताया।सभी चिकित्सकों व मेडिकल स्टोर्स संचालकों को माल्यार्पण कर प्रमाणपत्र दिया गया। मुख्य अतिथि राधेश्याम गुप्त ने कहा कि होमियोपैथी विधा बहुत ही सुलभ व सस्ती एवं किसी भी प्रकार के हानिरहित चिकित्सा पद्धति है व होमियोपैथी में ही रोगों से बचाव की औषधियां उपलब्ध हैं।अंत में हाल ही में दिवंगत हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामचन्द्र त्रिपाठी जी के देहावसान होने के कारण दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई व डॉ पंकज रस्तोगी द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर डॉ सिराज अहमद,डॉ अरुण कुमार,डॉ निरंजन दुबे,डॉ अरुण शुक्ल,डॉ मृत्युंजय सचान,डॉ वकील अहमद,डॉ प्रभाकर वर्मा,डॉ रामेंद्र सिंह सहित मेडिकल स्टोर्स संचालक राकेश तिवारी,कपिल श्रीवास्तव,मोहम्मद मलिक,शाज़ी व विलिमर स्वाबे कम्पनी से पवन गुप्ता, हीरालाल शर्मा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here