फतेहपुर जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन, फतेहपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक दिनांक 29 अगस्त, 2023 को प्रातः 11:00 बजे बाबू चन्द्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय, मुस्तफापुर हुसैनगंज, फतेहपुर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक अभ्यर्थियों की कॅरियर काउन्सिलिंग की गयी। रोजगार मेले में प्रदेश स्तर की यूनीवर्सल ग्रुप द्वार 07, शिवशक्ति बायोटेक द्वारा 01, पीपल दी आनलाइन द्वारा 05, पुखराज हेल्थकेयर प्रा. लि., कानपुर द्वारा 06 एंकर इलेक्ट्रानिक्स द्वारा 06 भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 03 तेजस ग्रेट ग्लोबल इन्डस्ट्रीज द्वारा 18 डाबर आयुर्वेदिक द्वारा 06 इंडोरेन्स टेक्नॉलाजी द्वारा 11 आरियंट इलेक्ट्रानिक्र द्वारा 17 संजीवनी आयुर्वेदिक द्वारा 12, श्रीगणेशा कन्सल्टेन्ट सर्विसेज द्वारा 11, आर आर इलेक्ट्रानिक्स द्वारा 11 महेन्द्रा मैन पावर द्वारा 18 एवं कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन्स प्रा.लि., अहमदाबाद द्वारा 18 इस प्रकार कुल 150 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया। जिसमें कम्पनियों द्वारा 8000 से 18000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाह की गयी। कार्यक्रम का आयोजन जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में शशक पान्डेय प्रभारी रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर व बृजेश कुमार शुक्ल, प्रबंधक राकेश कुमार बाजपेयी, प्राचार्य के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवायोजन कार्यालय से मो. जमीर, सुश्री नीतू सिंह व महाविद्यालय परिवार से योगेन्द्र तिवारी, ओमप्रकाश पान्डेय, मुकेश , रामशंकर निगम, श्रीमती सवित्री पान्डेय, इन्द्रपाल सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।