माननीय अखिलेश अम्बेडकर लखनऊ/प्रयागराज मण्डल प्रभारी,राजू गौतम,अमरेंद्र बहादुर भारती,जगन्नाथ पाल,सभी मण्डल प्रभारी प्रयागराज जिला प्रभारी वकील अहमद जी,जिला अध्यक्ष नीरज पासी,उपाध्यक्ष मो०आसिफ,डॉ दीप गौतम,फिरोज खान,श्यामबाबू गौतम,अनिल गौतम,रामहित प्रियदर्शी,राकेशकुमार जाटव,फूलचंद गौतम मो०हासिम,छेदीलाल जी,शिवबाबू गौतम,रामराज गौतम,मनीष पासी,नरेश पासी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे संगठन मजबूत कर 2024 के चुनाव की तैयारी में लगने का आह्वान कियागया बैठक का संचालन जिला महासचिव सुरेश राही ने किया।जिसमे दो विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्त किया पूर्व हथगाम ब्लाक अध्यक्ष स्वा रामबाबू गौतम के सुपुत्र गुलसन कुमार गौतम निवासी सिठौरा मजरे नेवारपर को हुसेनगंज विधानसभा अध्यक्ष पद नियुक्त कर दिया बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष विजयपाल पासी जिला सचिव नील सिहं लोधी की पद नियुक्त करके माला पहनाकर मुह मीठा कराकर आशीर्वाद देने का काम किया
जिसमे नवनियुक्त पदाधिकारी मान्यवर कांशीराम साहब आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती जी के व पार्टी के दिशानिर्देशानुसार काम करने का विश्वास दिलाया
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
9695533288, 9935277028
संवाददाता – सुशील कुमार गौतम