पीड़िता सीमा बानो ग्राम बसंता का पुरवा मजे संवत थाना खागा जिला फतेहपुर की मूल निवासी है ।
पीड़िता सीमा बानो ने बताया कि दिन दहाड़े उनके घर और जमीन पर उन्हीं के कुछ रिश्तेदारों व दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़िता का कहना है की उसने लिखित में अपनी समस्या को एसडीएम महोदय को बताया एसडीम महोदय ने पीड़िता को अपने थाना भेज दिया पीड़िता थाने गई लेकिन पीड़िता की वहां भी कुछ भी नहीं सुनी गई और वहां से थाना प्रभारी महोदय ने महिचा चौकी के लिए भेज दिया गया और फिर भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता पूरी तरह से क्षुब्ध हो गई है पीड़िता के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं पीड़िता ने बताया कि वह उसे स्थान पर पिछले 35 सालों से रह रही है।
पीड़िता ने माननीय जिलाधिकारी महोदया से और माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी से गुहार लगाई है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों समय आत्महत्या कर लेगी ।
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर