*फतेहपुर…जिले के हुसैनगंज थाना विकास खंड भिटौरा के सकूलपुर ग्राम सभा में सोमदत्त तिवारी द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य आपको अवगत करा दें कि नाग पंचमी के दिन एक अनोखा कार्य देखने को मिला जो कि लगातार लगभग 20 वर्षों से नाग पंचमी के दिन दवा देकर लोगों को भला कर रहे तिवारी जी ने बताया कि इस दवा को खाने के बाद पूरे वर्ष आपको सर्प स्पर्श नहीं कर सकता। यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जो पहाड़ों पर मिलती है नाग पंचमी के 3 दिन पहले घर से दूर जाकर जड़ी बूटी ढूंढने का काम करते हैं गांव आकर नाग पंचमी के दिन सुबह से सभी श्रद्धालुओं को बांटने का काम करते हैं तिवारी ने बताया कि लगभग 3000 से ज्यादा लोग हर साल इस दवा का सेवन करते हैं जिससे किसी भी प्रकार का सर्प इंसान को स्पर्श नहीं करता है जब वही लोगों से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि यह दवा प्रत्येक वर्ष नाग पंचमी के दिन मिलती है बाबा जी इस दवा को फ्री में वितरित करते हैं जिससे हम सब लोगों को काफी लाभ मिलता है आइए जानते हैं नाग पंचमी के कुछ विशेष बातें हिन्दू धर्म में भगवान शिव और नाग देवता की उपासना का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ प्राप्त होता है। बता दें कि आज, 21 अगस्त 2023 के दिन सावन सोमवार व्रत के साथ नाग पंचमी पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता है कि आज नाग देवता को दूध अर्पित करने से और कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से साधक को बहुत लाभ प्राप्त होता है। साथ ही कई प्रकार के ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता की उपासना करने से राहु और केतु जैसे पाप ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ आज के दिन नाग देवता को दूध अर्पित करने से घर में सुख एवं समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही आज के दिन राशि के अनुसार, मंत्रों का जाप करने से जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here