फतेहपुर….शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया जी बिहार द्वारा राष्ट्रीय सम्मान समारोह हरिदास सेमिनरी आडोटोरियम में आयोजित किया गया , जिसमे प्रदेश स्तर में रक्त सेवा कर रही संस्थाओं को सम्मानित किया गया,जिसमें फतेहपुर उत्तर प्रदेश से सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन को शहीद भगत सिंह जी के भतीजे किरण जीत सिंह संधू के हाथों सम्मान मिला ,सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से सम्मान लेने गुरमीत सिंह व गोलू गुप्ता पहुचे , शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा जी फतेहपुर में जरुरुतमन्दों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करा रही सर्व फार ह्यूमैनिटी की सराहना की । गया जी बिहार में फतेहपुर उत्तर प्रदेश के अलावा जम्मू आसाम, उड़ीसा व अन्य रक्तदान में सेवा कर रही संस्थाओं को सम्मानित किया ,कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में किरण जीत सिंह संधू, संत श्री कमल किशोर, प्रकाश सिंह बादल, कुमार रंजन,राजेश गुप्ता,अमित आर्यन, नीलेश,सोनी कुमार वर्मा व कार्यक्रम में गुरमीत सिंह,गोलू गुप्ता, हरबंस सिंह,महेश कुमार (फौजी हसलापुर) तरुण इंशा , आकाश गुप्ता उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here