खागा। धाता थाना क्षेत्र के लगभग रात के दो बजे एक अनियंत्रित ट्रक थाना क्षेत्र के अढौली इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। जिससे बिजली के पोल टूट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।
गुरुवार रात दो बजे करीब एक ट्रक महेवा घाट की ओर से धाता की तरफ जा रहा था तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर अढौली इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। जिससे बिजली की तारें टूट गईं। क्षतिग्रस्त ट्रक में गिट्टी लदी हुई थी। दीवार को तोड़कर अंदर गए ट्रक से किसी भी प्रकार के जान – माल का नुकसान नही हुआ।
नजदीकी दुकानदार मिलन मशीनरी स्टोर के मालिक राम मिलन सिंह ने बताया कि रात में जैसे ही ट्रक दीवार से टकराकर अंदर गया आवाज सुनकर हम लोग जागकर जब तक नीचे आए तब तक ट्रक चालक व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। उधर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सत्येंद्र सिंह ने बताया की दीवार टूटने तथा टीन शेड गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। लेकिन यदि ट्रक थोड़ा दूर और पहुंचता तो अंदर मवेशी बंधे हुए थे जो कुचल जाते। अब तक ट्रक मालिक के मौके पर न पहुंचने से ट्रक ज्यों का त्यों खड़ा हुआ है। ट्रक के वहां से न हटने तक विद्युत आपूर्ति में बाधा बनी रहेगी।