खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला नहीं थम रहा है क्षेत्र में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं होती रहती हैं मिली जानकारी के अनुसार सुन्दर पुत्र मैकू पासवान निवासी महेडी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 19अगस्त की शाम लगभग 10बजे अपनी पत्नी व नातिन के साथ सो गया उसी रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे का ताला तोड दिए व संदूक का ताला तोडकर उसमें रखी दो सोने की अंगूठी चांदी की 200 ग्राम की हाफपेटी 250 ग्राम की चांदी की पायल व 17हजार रूपए नगद अज्ञात चोर उठा ले गए हैं प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव ने बताया की यह मामला मेरे संज्ञान में आया है जॉच करवाई जा रही हैं।