खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव डडिहा गांव के ग्रामीणों द्वारा 3 भैंस व एक पड़वा के साथ दो चोरों को पकड़कर पुलिस को बुलाकर सौप दिया गया ग्रामीणों ने बताया कि जिसमें एक प्रमोद कुमार लक्ष्मणपुर जनांतारा व दूसरा गुलाम कोट का रहने वाला है यह दोनो चोर शातिर किस्म के चोर हैं जिनकी पुलिस को बहुत पहले से तलाश थी ग्रामीणों ने बताया कि यह भैसे डडिहा के पास नदी किनारे जंगल में मिली थीं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि सरधुवा थाना चित्रकूट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था वहा की पुलिस आई थीं जिन्हें भैंस सहित चोरों को लिखा पढ़ी के साथ सुपुर्द कर दिया गया है।