अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाए गाजीपुर थानाध्यक्ष थाने में अपराधियों की बैठाकर कर रहे आवाभगत–आरोप

योगी बाबा के शासनकाल में “नारी सशक्तिकरण” का मिशन हुआ फेल,योगी बाबा के शासनकाल में एक महिला न्याय के लिए दर दर की खा रही ठोकरें

दबंगों के द्वारा महिला ग्राम प्रधान से खुलेआम मांगा जा रहा पैसा न देने पर प्रधानी नहीं चला पाओगे ऐसी दी जा रही धमकी–महिला ग्राम प्रधान का आरोप

फतेहपुर यूपी में योगी बाबा के निर्देशन पर चलाए जा रहे नारी सशक्तिकरण पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आ रहा है।लेकिन दबंगों के द्वारा महिलाओं पर अत्याचार लगातार जारी है और योगी बाबा का प्रशासन अपनी मस्ती में नजर आ रहा है।जहां प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव की रहने वाली महिला ग्राम प्रधान अपना सुहाग बचाने के लिए थाने से लेकर उच्चाधिकारियों की चौखट तक न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।आपको बताते चलें कि चुरियानी गांव की सुनैना देवी ग्राम प्रधान पत्नी वीरेंद्र शिवहरे ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह वर्तमान में ग्राम चुरियानी की ग्राम प्रधान हैं।जहां ग्राम प्रधान ने बताया कि बगल के गांव समियाना के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम उर्फ योगेंद्र सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह पीड़िता व पीड़िता के पति से ग्राम पंचायत (प्रधान) चुनाव से रंजिश मानते हैं।जहां करीब डेढ़ वर्ष से उक्त मुन्ना सिंह पीड़िता व उसके पति को काफी परेशान करते रहते हैं कि प्रधानी का रूपया मुझको दो नहीं तो तुमको जान से मार देंगे।पीड़िता ने बताया कि दबंगों के द्वारा आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं।पीड़िता ने बताया कि बीते दिन 8 नवंबर को समय लगभग 06:30 बजे के आस पास शाम को गांव के चौराहे के पास उक्त मुन्ना सिंह मेरे पति को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मुझको पैसा दो नहीं तो प्रधानी नहीं करने देंगे।इस बीच पीड़िता के पति वीरेंद्र शिवहरे चौराहे से अपनी जान बचाकर नहीं भाग जाते तो उक्त दबंगों के द्वारा पीड़िता के पति की हत्या कर देते।जहां पीड़ित ग्राम प्रधान पति गाजीपुर थाने पर पहुंचकर उक्त दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया जहां पीड़ित ने बताया कि वहां से आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि कार्यवाही करने के बजाए गाजीपुर थानाध्यक्ष आरोपियों को थाने बुलाकर उनकी आवाभगत कर रहे हैं। वाह योगी बाबा!आपके द्वारा जारी निर्देशानुसार सख्त अनुशासन की जो बात कही जा रही है वह यूपी के फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना में बहुत अच्छे से देखने को मिल रहा है जहां थानाध्यक्ष एक अपराधी जो कि महिला ग्राम प्रधान पर अत्याचार कर रहा है और उसके साथ उसके सुहाग को भी मिटाना चाह रहा है उसी की आवाभगत में लगे हुए हैं। वहीं पीड़िता महिला ग्राम प्रधान अपने पति के साथ न्याय की उम्मीद लगाकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए उक्त दबंगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की तथा प्रधान पति ने मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बताया कि अगर दबंग जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम उर्फ योगेंद्र सिंह पर अविलंब कार्यवाही नहीं की गई तो उक्त लोगों के माध्यम से मेरे पति या मेरी हत्या भी की जा सकती है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here