फतेहपुर। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के भगना खेड़ा गांव के समीप एक बाइक चालक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिससे टकराकर वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भगना खेड़ा गांव निवासी ननकू का 40 वर्षीय पुत्र उमेश अपनी पत्नी बिटान को बाइक पर सवार कर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर निकला तभी अचानक उसकी बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया। और वह कुत्ते से टकराकर रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पत्नी बिटान मामूली रूप से चोटिल हुई है। घायल अवस्था में बाइक चालक उमेश को तुरंत गोपालगंज सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here