फतेहपुर – स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) के पवन अवसर पर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। और आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतो को नमन किया। जो स्वतंत्रता दिवस पर भव्यता और दिव्यता का प्रतीक था। इस मौके पर सभी सम्मानित पत्रकार साथियों ने आजादी के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही भारतीय संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर , सरस्वती व पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रिक जनर्लिष्ट एशोशियन के अध्यक्ष – उग्रसेन गुप्ता ,
धीरेंद्र कुमार – प्रधान संपादक (राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक), अशोक सिंह (संपादक),
राजेश सिंह – जिला संवाददाता, (crime24 hours) सुशील कुमार गौतम (संवाददाता),
विकास राव (जिला (संवाददाता),
अलोक केशरवानी (मंडल इंचार्च),
विनोद गौतम, हनुमंत सिहं, सूर्यभान त्रिपाठी, विनोद वर्मा, अजय मौर्य, ब्रजेश गौतम, राम प्यारे प्रभाकर, राहुल यादव, एवं सभी सम्मानित पत्रकार साथी
झंडारोहण में उपस्थित रहे।