खखरेरू फतेहपुर सूबे की योगी सरकार द्वारा समय-समय पर महिला ससक्तिकरण व नारी शक्ति नारी सुरक्षा जैसे अनेक अभियान चला कर महिला सुरक्षा का दावा किया जा रहा है लेकिन यह दावा खखरेरु क्षेत्र में फेल नजर आ रहा क्षेत्र में कहीं न कहीं महिलाओं पर अत्याचार व मारपीट की घटनाएं होती रहती है ऐसा ही एक मामला पडरापर मजरे चचीडा गांव का प्रकाश मे आ रहा है जहां कि संगीता पासवान पत्नी भैयालाल पासववान ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मेरे परिवार के वीरेंद्र पासवान पुत्र रामबली व रामबली पुत्र स्वर्गीय बुलाकी एवम् लक्ष्मीनिया देवी पत्नी रामबली मै अपनी भैस व बकरी एक महीने से बाधती थीं जिस पर उक्त तीनों लोगों ने मुझे अपशब्द कहते हुए मेरे पुत्र संदीप कुमार उम्र 12 वर्ष को मारे पीटे है और मेरे साथ भी मारपीट किए है और मेरे पति का खेत जो सरौली गांव में थे उसको 9लाख रुपए में बेच कर पिकअप लिए है उसमे का हिस्सा नही दिए मेरे पति सऊदी अरब में रहते हैं इस संबन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है कल मौके पर पहुँचकर देखेंगे