ख़र्च की भरपाई और कानूनी कार्यवाही को लेकर एसपी की चौखट पहुँचा भुक्तभोगी।

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के निवासी रमजान पुत्र मोहम्मद सकूर ने एसपी को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हम सपरिवार वर्तमान समय पीएनसी प्लांट के समीप रहने पीड़ित व्यक्ति ने जानकारी दिया। कि उसने अपनी पुत्री की शादी सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के नप्पी का हाथा हरिहरगंज मुहल्ला निवासी नियाज़ पुत्र सिद्दीक़ से 14 जून 2023 को तय किया था । और उसी दौरान 1 लाख 51 हज़ार रुपये नगद तथा फल,कपड़े व मिठाई देने के साथ साथ मौके पर आये लगभग 70 लोगों को खाना भी खिलाया गया था।जिनमे कुल मिलाकर लगभग 2 लाख 50 हज़ार रुपये खर्च हुआ था। पीड़ित व्यक्ति रोते हुए आरोप लगाया कि 13 अगस्त 2023 को शादी की तारीख़ पक्की करने के लिए 80 लोग शाम को 7 बजे आये थे। जिन्हें नाश्ता पानी कराया गया।जिसके बाद लड़के के पिता मोहम्मद सिद्दीक़ पुत्र लल्लन व उनकी लड़कियाँ व उनके भाई लोग दहेज़ में तीन लाख रुपये नगद व एक मोटर साइकिल की माँग करने लगे। जिसे पूरा न कर पाने की असहमति जताने पर सभी लोग शादी न होने की बात कह बिना खाये चले गए। जिसमे पीड़ित द्वारा उस दिन के भी खाने की सामग्री में लगभग 50 हज़ार रुपये खर्च होने की बात कही गई है।मामला अब एसपी की चौखट पर पहुँच चुका है । जिसमे आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की माँग किया गया है।आज भी समाज के दहेज के भूखे भेड़ियों की वजह से हर वर्ष शादी होने से पहले ही रिश्ते खत्म कर देते हैं ऐसे दहेज लोभियों के खिलाफ सरकार फांसी की सजा भी दे तो वह भी सजा कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here