हिंदुस्तान मे पूरी जगह जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाई जा रही है वही जिले के हर क्षेत्र में भी बड़े ही धूमधाम से माहे 12 रवि अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकाला गया जुलूस।
कोतवाली सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा मे गुरुवार 28/09/2023 को बड़े ही शान व इबादत के साथ आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बड़े ही धूमधाम से निकाला गया जुलूस।
बड़े ही जोश के साथ जुलूस में भारी संख्या में नौजवान एवं छोटे बड़े बच्चों ने हाथों में इस्लामिक झंडा लहराते हुए जुलूसए मोहम्मदी मे नजर आए व बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया इस मौके पर लोगों ने चॉकलेट, बिस्किट, और मिठाइयां भी बाटी । नौजवान व छोटे बच्चे सभी लोगों ने इस्लाम धर्म का झंडा हाथों में लहराते हुए सरकार की आमद मरहबा का नारा लगाया बहुत ही अकीदत व खुशियों के साथ इस्लाम धर्म के लोग हर साल की तरह अपने अपने घर को झालर बल्ब व पन्नी से सजाते हैं हर गली मोहल्ले और मस्जिदों को भी बड़े धूमधाम से सजाते हैं हर गली हर मोहल्ले में जुलूस निकालते हैं
इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम खूब इबादत करते हैं गरीबों को खाना खिलाते हैं।गुलामने मुस्तफा के चाहने वालो ने सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा , दिलदार की आमद मरहबा, रहैबर की आमद मरहबा , हुसैन के नाना की आमद मरहबा,नबियों के नबी की आमद मरहबा ,हम गरीबों के रहनुमा की आमद मरहबा का नारा लगाकर के बड़े धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी । मुस्लिमों ने प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक निकाली जुलूस।
पुलिस प्रशासन व स्थानीय क्षेत्राधिकार और खागा ट्राफिक पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग जुलूस में मिला।