बस्ती। बस्ती जिले के हरदिया स्थित बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आई सेंटर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक वार्ड ब्वाय ने एक महिला का ऑपरेशन करते समय वीडियो बना लिया और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दिया।
वीडियो में महिला को निर्वस्त्र कर ऑपरेशन करते हुए दिखाया गया। वीडियो देखकर लोग दंग रह गए और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया और उसे सील कर दिया। सीएमओ डॉ. रमा शंकर दूबे ने इस संदर्भ में बताया कि “हमने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है और अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल के संचालक से इस प्रकरण के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभागीय कार्रवाई जारी है और इस मामले में पूरी जांच की जाएगी।”