*
स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में सुकवार को रैली निकाल कर अभिभावकों को नामांकन कराने के प्रति जागरूक किया।
विकास खंड कौशांबी के उच्च प्राथमिक, विद्यालय फरिदनपुर में रैली निकाली गई। फरिदनपुर ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार शिक्षा पर प्रति वर्ष करोड़ाें रुपये खर्च कर रही है। अभिभावकों का भी दायित्व है कि वह अपने बच्चे को रोज विद्यालय भेजें। रैली में ग्रामप्रधान प्रधानाध्यापक अध्यापक एवम ग्राम वासियों आदि मौजूद थे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय फरिदनपुर पर स्कूल चलो रैली को ग्रामप्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एबीएसए ने नौ छात्रों का नामांकन भी कराया। रैली में बच्चे मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ, घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ आदि नारे लगा रहे थे। फरिदनपुर नगला नैन सुख की गलियों से भ्रमण करती हुई विद्यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार नेवादा कौशांबी पत्रकार पंकज यादव 8856083505