रितेश पांडे अध्यक्ष व महामंत्री में इसराइल फारुकी को चुना गया

खागा फ़तेहपुर आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को ज़िला प्रेस क्लब की खागा इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ
प्रेस क्लब के चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में नामित वरिष्ठ पत्रकार प्रेमशंकर अवस्थी तथा दोआबा वार्ता के संपादक अखिलेश पांडे की उपस्थित में ज़िला प्रेस क्लब की खागा नगर इकाई के सदस्यों की मौजूदगी में अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए आवेदन माँगे गए जिसमें कोई आवेदन नहीं होने की दशा में सदस्यों ने आम सहमति से चार नाम प्रस्तावित किये जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सरोज पांडेय पत्रकार ,रितेश पांडे पत्रकार , इंडल सिंह पत्रकार तथा राजू दुबे पत्रकार का नाम प्रस्तावित किया गया जिसमें सरोज पांडे जी ने अपनी अस्वस्थता के चलते पुनः अध्यक्ष बनने से इनकार करते हुए रितेश पांडेय जी को अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रस्ताव दिया जिस पर अध्यक्ष पद की दौड़ में चल रहे इंडल सिंह व राजू दुबे ने अपना समर्थन दे दिया जिसके परिणाम स्वरूप सभी सदस्यों ने तलियों के साथ रितेश पांडेय जी को अध्यक्ष बनाने की सहमति दे दी

इसी तरह महामंत्री पद के लिए दो नाम प्रस्तावित किये गये शकील अहमद पत्रकार व इसराइल फ़ारूक़ी पत्रकार बाद में शकील अहमद ने अपना नाम वापस ले लिया इसके उपरांत इसराइल फारुकी को सर्वसम्मति से महामंत्री चुना गया जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों के साथ अपनी आम सहमत दी
चुने गये अध्यक्ष व महामंत्री का माल्यार्पण कर चुनाव अधिकारियो ने बधाई दी तथा यह भी कहा गया कि नाव निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री 15 दिन में अपने कार्यकारिणी का गठन कर ज़िला प्रेस क्लब से अनुमोदन करा ले जिसके बाद शपथ ग्रहण की रूपरेखा तय कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम भब्यता से संपन्न कराया जाएगा जिला प्रेस क्लब की खागा इकाई के चुनाव में प्रेस क्लब के संरक्षक अजय त्रिपाठी,सरोज पांडेय ,इंडल सिंह ,अशोक सिंह,राजू दुबे , पीयूष सिंह रानु, सुशील त्रिपाठी , ओम नारायण विस्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राम नारायण विश्वकर्मा , गौरव पांडेय, शकील अहमद एडवोकेट, अंकित यादव, सुशील कुमार गौतम, संजय पटेल, रवि सिंह चौहान अनूप कौशल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here