फतेहपुर…जिले में सरकार गाइडलाइन के मुताबिक़ प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभाओं में चौपाल बैठक करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। गाँव के विभिन्न समास्याओं को लेकर किसी भी ब्लॉक और अधिकारियों के यहाँ पीडितो को चक्कर नहीं लगाना पडेगा। गाँव की समस्या सुनने के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारी और कर्मचारी चौपाल बैठक में बैठकर ही निस्तारण कर दिया जायेगा। हसवा विकास खंड के रामपुर इमादपुर में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडे ने ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर गाँव के लोगों की विभिन्न समास्याओं पर संबंधित मामले पर कर्मचारी निर्देश दिए गए ।गाँव के कुछ लोगों ने बीडीओ के सामने आवास पाने के लिए अपनी अपनी माँग किया गया।वही कुछ गाँव के पात्र व्यक्ति और महिलाओं ने आवास की मांग की। बीडीओ ने सचिव रामबाबू कुशवाहा को निर्देश दिए गए हैं कि सत्यापन करा आवास सूची में नाम दर्ज कराने का आश्वासन दिया है। चौपाल बैठक में साफ सफाई, पेंशन योजना,विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश बीडीओ ने सचिव रामबाबू कुशवाहा को दिए हैं।इस मौके पर एडीओ पंचायत कौशलेंद्र सिंह,सचिव रामबाबू कुशवाहा ,ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव सहित अन्य गाँव के लोग मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here