पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

फतेहपुर/असोथर थाना क्षेत्र के एक मूक-बधिर और विकलांग नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाले एक अधेड़ युवक ने हवस का शिकार बनाया है। उसके साथ दुष्कर्म की घटना उसके घर में ही घटी। पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर आईपीसी की धारा-376 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता बचपन से ही मूक बधिर और विकलांग बताई जा रही है।
शनिवार शाम घर के पीछे चारपाई में लड़की लेटी हुई थी। इसी दौरान पड़ोसी अधेड़ युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
बता दें कि असोथर थाना क्षेत्र के गढ्ढूपुर मजरे रिठवां गांव में एक अधेड़ युवक ने पड़ोस में रहने वाली मूकबधिर और विकलांग नाबालिग लड़की जो कि अपने घर के पीछे पेड़ के नीचे चारपाई पर लेटी हुई थी। जिसके साथ पड़ोस में रहने वाले एक अधेड़ युवक ने दुष्कर्म किया। जब लड़की के कराहने की आवाज घर में मौजूद रही मां और बड़ी बहन ने सुना तो जाकर देखा तो गांव के रहने वाले अधेड़ युवक सरवन कोरी पुत्र शिवबोधन को देखा। जब लड़की की मां ने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो युवक धक्का देकर गाली गलौज और किसी से शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकला। शौच क्रिया को गए पीड़िता के पिता ने चिल्लाने की आवाज सुनी और घर आया तो पत्नी ने बात बताई तो पिता के होश उड़ गए। पीड़िता के पिता ने पुत्री की हालत गंभीर होते देख पुलिस को सूचना दिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने नाबालिग लड़की की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जाएगा।
इनसेट
पीड़िता के पिता से जब दूरभाष जरिए हाल जाना गया तो पीड़िता के पिता ने बताया कि पुत्री की हालत गंभीर है। सदर अस्पताल से कानपुर हैलट के लिए डॉक्टरों ने रिफर किया है। लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने हमको और न ही साथ में मौजूद पुलिस को रिफर का कागज नहीं बनाकर दिया है। जिसपर दोपहर दो बजे तक पीड़िता का इलाज नहीं शुरू हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here