फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहनीपुर मोड़ के समीप साइकिल सवार छात्रा को अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से छात्रा रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा की सहेलियों से मिले मोबाइल नंबर से स्थानीयों ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन सरकारी एम्बुलेन्स से छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अमृत लाल की 13 वर्षीय पुत्री महेक जो कक्षा 6 की छात्रा है रोज की भांति आज भी वह अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर सवार होकर आदर्श नवोदय इण्टर कालेज सात मील पढ़ने जा रही थी। जब सहनीपुर मोड़ के समीप पहुंची तभी रोड से निकला एक चार पहिया वाहन उसकी साइकिल को टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से छात्र रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा की सहेलियों से मिले मोबाइल नंबर से स्थानीयों ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत सरकारी एम्बुलेन्स से छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर छात्रा को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here