खागाः आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तहसील सभगार कक्ष में 60 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक बैठक तहसीलदार व रिटर्निंग आफीसर ने ली। जिसमें चुनाव संबंधी जानकारी दी गई। चुनाव संपन्न कराने से पहले सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बरनेबल मैपिंग के फार्म दिये गए थे। जिसकी बैठक में समीक्षा की गई। समीक्षा में जिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के फार्म सही व कम्पलीट भरे हुए नही थे उन्हें एक दिवस कार्य के अंदर पूरा करने के दिशा निर्देश दिये गए। तहसीलदार शशि भूषण मिश्र ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथों तक पहुंचने के लिए रास्ता, बिजली, पानी, स्वच्छ शौचालय, फर्नीचर व्यवस्था व बूथ के बाहर वाल पेंटिंग आदि कामों को शीघ्र पूरा करा लिया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा रह न जाए। उन्होने बताया कि खागा विधानसभा तथा हुसैनगंज विधानसभा में 30-30 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। 30 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की देखरेख तीन जोनल मजिस्टेªटों के द्धारा की जाएगी। उन्होने बताया कि एक सेक्टर में 12 से 14 बूथ बने हुए हैं।
इस मौके पर खागा विधानसभा के जोनल मजिस्ट्रेट अशोक कुमार गुप्त, राजीव सिंह, जेपी वर्मा वहीं हुसैनगंज विधान सभा के जोनल मजिस्ट्रेट सुमित कुमार, अनुराग श्रीवास्तव,लाल जी यादव, आदि लोग रहे।