नगर धाता मे बिना प्लानिंग के काम से हो रहीं परेशानिया

धाता नगर के दीपनारायण चौराहा के पास एक तरफ कीचड़ भरी राह, दूसरी तरफ खांई

धाता नगर दीपनारायण चौराहा से खागा रोड बारिश ने उखाड़ दिया है। बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा हो गए है। यहां रोज कई वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं ओर लोग घायल हो रहे हैं। गड्ढों में भरे पानी से छोटे तालाब की तरह दिख रही हैं। कीचड़ के कारण सड़कों पर चलना आसान नहीं रहा है। दीपनारायण से रोड की हालत इतनी खराब है कि पूरी सड़क कीचड़ व दलदल में बदल गई है। जगह-जगह सड़क उखड़ जाने से गहरे गड्ढे हो गए हैं। इनमें बारिश का पानी भर जाने से लोग गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और गिरकर घायल हो जाते है। कस्बे का प्रमुख संपर्क मार्ग है, इन वार्डों के लोगों को कीचड़ से गुजरकर आना-जाना पड़ता है। आसपास धाता इंटर कालेज सहित स्कूल और निजी अस्पताल भी संचालित हैं। वार्ड के राहुल,दिनेश सहति अन्य लोगों ने बताया कई बार सड़क सुधरवाने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है। बारिश के कारण सड़क की स्थिति और जर्जर हो गई है।
धाता नगर के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने कहा की जल्द ही ईंट डालकर रास्ता सही कराया जायेगा जिससे किसी नगर वासी को दिक्कत का सामना ना करना पङे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here