फतेहपुर शासन की मंशा है कि आम जन मानस को त्वरित, गुणवत्तापूर्ण न्याय मिले के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। तहसील खागा के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं से कुल 106 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, के सापेक्ष 05 प्रार्थना पत्रों का मौके पर उपस्थित अधिकारियो द्वारा निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए ताकि वह समस्या ग्रस्त व्यक्ति अपने समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए । कहा जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न की जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, एसओसी चकबंदी, तहसीलदार खागा, डीसी मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवल किशोर सचान, उपकृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।