ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बच्चे, महिलाओं और युवाओं को मोबाइल फोन पर नहीं खेलकूद में ध्यान दें.

फतेहपुर.. विकास खंड हसवा के ब्लॉक के प्रमुख कक्ष में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा युवाओं और महिलाओं के मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप सामाग्री वितरण का आयोजन किया गया था।जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के युवा और महिला मंगल दलों के अध्यक्षों उपास्थित हुए ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने महिला मंगल दल की अध्यक्ष को खेल सामाग्री किट देकर महिलाओं और युवाओं का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि खेलकूद से गांव के युवाओं और महिलाओं को ब्लॉक स्तर से अच्छा खेलकूद करते हैं तो गांव से शहरों तक नाम रोशन होगा। इसके अलावा सुबह और शाम को खेलकूद करने से व्यायाम भी होता रहता है। जिससे महिला और पुरुष और बच्चों का भी अच्छा स्वास्थ्य बना रहेगा। सरकार ने गावों की ग्राम पंचायत में बड़ी तेजी से खेलकूद का निर्माण करवा रही है। जिससे गांव के बच्चों और महिलाओं और युवाओं को खेलकूद करने के लिए परेशानी नहीं होगी।

बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय ने युवाओं और महिलाओं को बतायाकि गाँव के बच्चों और महिलाओं एवं युवाओं को खेलकूद करने से योगाभ्यास पुरी तरह से होता रहता है। खेलकूद करने के समय शरीर का विकास बढता है। मानसिक संतुलन सही रहता है। सरकार ने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा हर वर्ष ग्राम पंचायत के युवा मंगल दलों के अध्यक्षो को खेलकूद का किट वितरण किया जाता है।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनूप दिवेदी ने युवा पीढ़ी के महिलाओं और युवाओं को खेलकूद का सामाग्री किट वितरण करते कहा कि सरकार द्वारा संचालित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खेलकूद का किट वितरण किया गया है। दस युवा मगंल दल और दस महिला मंगल दलों के अध्यक्षों को खेलकूद का किट वितरण किया गया है।इस मौके पर दिनेश यादव, बलबीर यादव, प्रदीप यादव, कमलेश यादव, अनवर, रमेशं चंद पासवान, अजय मौर्य,आदि लोग मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here