गौर -बस्ती। बस्ती जनपद के गौर अन्तर्गत हरदिया गाव मे चल रहे रामलीला प्रोग्राम मे राम जियावन के सुन्दर कलाकारी से अदभुत दृश्य दिखायी पडा़।जैसे सत्युग के भरत ही राम लीला मंच पर स्वंय साक्षात पधारे हुये है। राम जियावन के कलाकारी से दर्शक आनन्द लेते रहे और कलाकार कि कलाकारी कि वाह वाही करते रहे।
लक्ष्मण को मेघनाथ द्वारा शक्ति प्रयोग का अध्याय मे मूर्क्षित लखन के लिये दौर्णागिरि पर्वत को हनुमान अयोध्या के रास्ते लाते है और रास्ते मे भरत मुलाकात होती है औरत भरत भूमिका मे सुन्दर सुर व कलाकारी से रामलीला रंगमंच पर रंग भर दिये और महफिल मे अपनी कलाकारी के बल पर भरत विलाप वह नजारा प्रदर्शित किया कि साथ मे जनता भी रोने के लिये व्याकुल हो गयी
अदभूत गति और सुर संस्कृति से राम जियावन द्वारा भरत का किरदार निभाये और महफिल मे सुर संस्कृति से रामलीला मंच पर रंग भर डाले और ऐसे अदभूत कलाकारी से लग रहा था जैसे राम जियावन नही है स्वयं भरत ही है आये
फिर क्या था राम के काम से श्रवन तिवारी ने कलाकारी की विलख जगाते रहे और रामलीला समाप्ति होने तक दर्शक को आनन्दित कर मोहित करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here