आखिरकार हरे पेड़ कटवाने वाले ठेकेदार के ऊपर क्यों नहीं होती कार्रवाई इसका जिम्मेदार कौन!?

फतेहपुर यूपी के जनपद फतेहपुर में योगी बाबा के लाख प्रयासों के बावजूद भी हरे पेड़ों की कटान नहीं रुक पा रही है जहां योगी बाबा एक तरफ करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण किए जाने की बात कर रहे हैं तो वहीं जनपद फतेहपुर में वन विभाग और स्थानीय थाना कि मिली भगत से हरे पेड़ों में कुलहाड़े चटक रहे हैं।जहां आप को बताते चलें की सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना थरियांव क्षेत्र के अंतर्गत हल्का नंबर 1 के सखियांव गांव मे बीते एक सप्ताह से स्थानीय थाना व वन विभाग की मिलीभगत के चलते लगातार लकड़ी कटान जारी है वहीं सूत्रों ने बताया कि कल 26 जुलाई को इसी थाना क्षेत्र के सखियाँव गांव में ही चार हरे नीम के पेड़ व एक महुआ का पेड़ काटा गया और पुलिस तथा वन विभाग तमाशाबीन बने पेड़ों की कटान का नजारा देखते रहे और लकड़ी माफिया आराम से हरे पेड़ काटते रहे। वह इतना ही नहीं सूत्रों ने यह भी बताया है कि जब से नए थानाध्यक्ष आए हुए हैं तब से थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार कोई ना कोई घटना घटित होती चली आ रही है। वहीं अब हरे पेड़ों की कटान भी जारी हो गई है जिसमें लकड़ी माफिया अब बहुत जल्द ही हरे पेड़ों के बागों को भी समाप्त कर देंगे। तथा सूत्रों ने बताया की वन विभाग का दरोगा वहां पर मौके पर जाकर ठेकेदार से सांठगांठ करके हरे पेड़ों को कटवाने का काम किया है आखिरकार जिम्मेदार विभाग मौन करके क्यों बैठ जाते हैं!?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here