थाना बड़ौत क्षेत्र के निवासी नफीस ने बताया कि उसने एक प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया था जिसमे उसकी लड़की के साथ ससुराल वालो ने दान दहेज की मांग के चलते लड़की को मारपीट कर घर से निकाल दिया था आरोप ह की पुलिस ने कोई करवाही नही की। जिसके चलते पीड़ित के पिता नफीस ने पुलिस अधीक्षक बागपत को शिकायत की ह। बड़ौत क्षेत्र के निवासी नफीस का कहना ह की उसने अपनी लड़की की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अपनी अक्षमता अनुसार खूब दान देकर की की,लेकिन लड़की के ससुराल वाले इतने सब से खुश नहीं थे अतः ससुराल वालो ने दहेज में २लाख रूपये वी मोटर साइकिल की अलग से मांग कर रखी थी न देने पर लड़की के साथ मारपीट कर लड़की को ससुराल से घर से निकाल दिया तथा लड़की ब उसके माता पिता को मांग पूरी न करने पर तलाक की धमकी दे डाली,। जिसके चलते लड़की ने थाना पुलिस को शिकायत की थी,लेकिन पुलिस ने आज तक कोई करवाही नही की, अतः नफीस का कहना ह की थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर उसने पुलिस अधीक्षक बागपत को प्रार्थना पत्र दिया ह तथा पुलिस अधीक्षक से अपनी लड़की के लिए न्याय की प्रार्थना की ह । उधर थाना पुलिस का कहना ह की जांच की जा रही ह ,जांच के उपरांत उचित करवाही की जाएगी ।