फतेहपुर जिले के हथगांव ब्लाक के अंतर्गत मिर्जापुर में एक मामला सामने आया है जंहा आपसी मतभेद के चलते पति पत्नी के रिश्तों में दरार उत्पन्न हो गयी जिसके चलते दोनों ने पारिवारिक समझौता करते हुए अलग होने का निर्णय ले लिया ।
मामला मिर्जापुर निवासी सुरजीत कुमार पुत्र राजाराम थाना हथगांव व ममता देवी पुत्री धरमपाल निवासी सांतो पीत थाना अशोथर के बीच का है जंहा सुरजीत ने बताया कि पत्नी से अच्छे सम्बन्ध न होने के कारण ठीक से जीवन निर्वाह नहीं हो पा रहा है ।
पारिवारिक समझौते के अंतर्गत दोनों पक्षों ने दिए गए सामान को लेते हुए सम्बन्ध विच्छेद को राजी हो गए ।
समझौता सुरजीत , सुरजीत के पिता , लड़की के पिता राजाराम , लड़के के चाचा , ग्राम प्रधान अवधेश आदि की उपस्थिति में हुआ ।
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर