समेकित शिक्षा के बारे में दी गयी जानकारी

फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया।जिसमें अभिभवाकों को दिव्यांग बच्चों की मिलने वाले अधिकारों पर प्रकाश डाला गया। दिव्यांग बच्चों के नामांकन पर जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में हसवा बीईओ जय सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती के प्रतिमा पर पूजन अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस विशेष कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के 56 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। बीईओ द्वारा समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दी जाने वाली सुविधाओं में अभिवावक को जानकारी दिया गया। और बतायाकि दिव्यांगता को अभिशाप न समझे।‌दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों की तरह ही बर्ताव करें।‌शिक्षा के प्रति समर्पण से आईएएस तक बनते हैं। उन बच्चों की अपेक्षा अधिक पढाई करते हैं। जिससे यही कारण है कि देश में दिव्यांग बच्चों की हर विभागों में नौकरी कर रहे हैं।ब्लाक में कार्यरत विशेष शिक्षक सर्वेश, दशरथ प्रसाद सैनी एवं अनिल कुमार गुप्ता ने विस्तार से स्कार्ट एलाउंस, गर्ल्स स्टाइपेण्ड , मेडिकल असेसमेण्ट कैम्प, उपकरण पहचान शिविर एवं दिव्यांग बच्चों के नामांकन पर विशेष रूप से जानकारी दी। समापन में दिव्यांग शिक्षिका वेदांजलि भदौरिया एवं दिव्यांग शिक्षक भजीत सिंह को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here