कौशांबी – आसपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मंगलवार को जिला कार्यालय टेवा पर एक समीक्षा बैठक रखी गई जिसके मुख्य अतिथि रहें डॉ सुनील भारतीय प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष डॉ सुनील भारतीय जी ने बैठक पर उपस्थित सभी लोगों को दिए कड़े निर्देश अब आजाद समाज पार्टी कांशीराम कौशाम्बी जिले के पदाधिकारी एवं मेहनतकश होनहार कार्यकर्ताओं की तीन से चार लोगों की टीम बनाएगी और फिर पुरे जिले में आजाद समाज पार्टी कांशीराम की नितियों से लोगों को प्रभावित करने का काम किया जाएगा बहुत जल्द इसकी शुरुआत होगी
मिशन #चलोंगांवकी_ओर अभियान इस दौरान वहां पर मौजूद रहे जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश (प्रसंग कुमार), युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष राना, मंडल मीडिया प्रभारी राज गौतम, अनुराग जाटव,
डा. सुनील कुमार भारतीय, राजेश कुमार, अमित गौतम, दीपू कुमार, अजय कुमार, विकाश कुमार, शनि कुमार आज़ाद
*रिपोर्ट दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश