खखरेरू फतेहपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में गश्त के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंच कर अभियुक्त अनूप सिंह पुत्र स्व0 कमलेश सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष को थाना अध्यक्ष की अगुवाई में उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह का0आकाश चाहर व का0रामकृष्ण धाकड़ ने पनिहा बाबा तिराहा के पास से सुबह लगभग 6.30 बजे गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर दिनांक 2-03-22को राम अभिलाष पुत्र राजबहादुर सिंह उम्र लगभग 55वर्ष निवासी पाठक का पुरवा मजरे थोन थाना मोहम्मदपुर पइंसा जनपद कौशांबी द्वारा एक प्रार्थना -पत्र प्रश्तुत किया गया था जिसके अनुसार वादी की पुत्री आंचल देवी उम्र लगभग 22 वर्ष जिसकी शादी ग्राम सूरतपुर महिमापुर मजरे सैदपुर भुरुही गांव में हुई थी ससुराली जनों द्वारा 2लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करना व जान से मारकर फांसी के फंदे पर टांग दिया गया है वादी के प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स039/22धारा 498ए/304बी व3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर शान्ति ब्यवस्था बनाये रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।