फतेहपुर। जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए आज जिले के मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आरपी सिंह के निर्देशन में कॉलेज के छात्रों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर अपना रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में अर्णव सोनी एमबीबीएस 2023 बैच, देवांशी एमबीबीएस 2023 बैच, तालिब एमबीबीएस 2022 बैच, शिवम गुप्ता एमबीबीएस 2023 बैच, कुलदीप एमबीबीएस 2022 बैच, अंजीर डीएमएलटी 2024 बैच, अक्षत कुमार एमबीबीएस 2023 बैच, पीयूष चौधरी एमबीबीएस 2023 बैच ने अपना अपना रक्तदान दिया। इस मौके पर सहायक आचार्य डॉ० चंद्रावती, जे०आर० डॉ० अनिरुद्ध मौर्य और ब्लड बैंक तकनीकी पर्यवेक्षक अशोक शुक्ला, लैब तकनीशियन स्वाति, परमर्षदाता दीपाली वर्मा, पूजा तिवारी, नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह अजय कुमार आदि लोग रहे मौजूद रहे।
संवाददाता सुशील कुमार गौतम