टिकैतनगर बाराबंकी! 6 अप्रैल दिन शनिवार को बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर कोतवाली अन्तर्गत चिर्रा खजुरी के समीप सरयू नदी में 4 बच्चों को बचाते समय डूबा था 25 वर्षीय नूर आलम तीन बच्चों का शव कल ही गोताखोरों की मदद से निकाला गया था बाहर सरयू नदी में नहाते समय डूबे थे चारों बच्चे सभी को बचाने के लिए सरयू नदी में कूदा था 25 वर्षीय नूर आलम अयोध्या जनपद की सीमा पर सरयू नदी में एनडीआरएफ की टीम को उतरता दिखा था नूर आलम का शव प्रशासन ने शव को बाहर निकलवा कर भेजा पीएम के लिए परिजनों में मचा हुआ है कोहराम तीन बच्चों का आज हो रहा था अंतिम संस्कार नूर आलम के परिजन भी अंतिम संस्कार में सामिल ही हुए थे जैसे के तैसे सूचना आई कि नूर आलम का भी शव मिल गया है इसको लेकर भी लोगों में काफी कोहराम सा मच गया चारों तरफ लोगों के जुबान से यही सुनने को मिल रहा है कि यह घटना दिल को झकझोर कर देने वाली घटना है कल से ही प्रशासन घटना स्थल पर डाले हुए हैं अपना डेरा!