फतेहपुर दिन बुधवार को तहसील बिंदकी के अंतर्गत विकास खंड मलवा के ग्राम आशापुर अभयपुर मजरे बिंदकी फार्म जाड़े का पुरवा सदनहा काली कुंडी में गंगा नदी एवं पांडु नदी के बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह ने स्थलीय जायजा लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद किया, नागरिकों द्वारा क्षेत्र की यथास्थिति से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मानव हानि व पशु हानि न होने पाए का विशेष ध्यान दे और आबादी वाले क्षेत्रों में गंगा एवं पांडु नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाया जाय। उन्होंने कहा कि बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बाढ़ चौकी की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय और लेखपाल को लगातार भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया जाय। उन्होंने कहा कि अपने तहसील क्षेत्र अन्तर्गत संभावित बाढ़ वाले ग्रामों की निगरानी बनाए रखे और कहा की ग्रामीणों को कटान क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा जाय। प्रभावित गांव पर निगरानी रखें खतरे को भांपते ही ग्रामीणों को बाढ़ चौकी में विस्थापित कर दें। जिलाधिकारी ने बिंदकीफार्म में छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट के पैकेट एवं नमकीन के पैकेट का वितरण किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, तहसीलदार जगदीश, नायब तहसीलदार अमरेश सिंह ,एवं रवि कुमार, लेखपाल शुभम सिंह, एवं अभिषेक गुप्ता , ग्राम प्रधान रामदास सहित संबंधित उपस्थित रहे।