नव सृजित नगर पंचायत खखरेरू के ईओ के मनबढ़े बोलो से साफ साफ दिखाई देता है कि अपने सफाई कर्मचारियों से कूड़ा न उठाने की बात कहते हुए कहा गया कि सभी फल सब्जी विक्रेता कूड़ा को स्वयं गाड़ी में डालेंगे कुछ फल सब्जी विक्रेता ने सफाई कर्मचारियों से कूड़ा उठाने को कहा तो सफाई कर्मचारियों ने कहा कि ईओ साहब से बात कर लो हमें फुटपात से कूड़ा उठाने को मना किया गया है गाड़ी में कूड़ा स्वयं डालना है तो डाल दीजिए जिससे फल सब्जी विक्रेताओं में काफी नाराजगी है जो माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को नगरपंचायत खखरेरू के अधिकारी कर्मचारी अभी से काम के प्रति लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है जो फल सब्जी विक्रेताओं का चालान तक काटने की धमकियां दी गई है जो अधिकारी कर्मचारी अपने ही काम कर्तव्यो को सरकार की योजनाओं को विफल कर रहे हैं इसी नगर पंचायत खखरेरू थाने के बगल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण सालो से हों गया है जिसे कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी चालू कराने की नजर नहीं डाली गई जो आमजन मानस व राहगीरों को दिक्कत उठानी पड़ती है
इस ख़बर के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदिया जी व उप जिलाधिकारी खागा को संज्ञान लेना व आमजन मानस के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here