फतेहपुर,,, जिले में शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्लाह सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहिउद्दीन एडवोकेट के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला पार्क में हिकमत उल्लाह साहब का 165 वा बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया संस्थान के द्वारा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राज कुमार मौर्य एडवोकेट मौजूद रहे तथा अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मुही उद्दीन एडवोकेट ने की संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि जनपद के आजादी के इतिहास में डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्लाह खागा के दरियाव सिंह व उनके पुत्र सुजान सिंह बिंदकी के जोधा सिंह अटैया तथा जमरावा के शिवदयाल सिंह रघुवंशी तथा कोराई के गयादीन दुबे की मुख्य भूमिका थी आजादी के मतवालों के आवाहन पर तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्लाह साहब ने जेल का ताला खोल दिया और सारे कैदियों को आजाद कर दिया 10 जून सन 1857 ईस्वी को आजादी के मतवालों ने पूरे शहर पर कब्जा कर लिय नाना साहब फतेहपुर के स्वतंत्र पर बहुत प्रभावित हुए तथा हिकमत उल्लाह साहब को फतेहपुर का प्रशासक कलेक्टर चकले दार नियुक्त किया 12 जुलाई 1857 को मेजर हैवलाक व मेजर रेनाल्ड की संयुक्त सेनाओं ने घमासान युद्ध के बाद हसवा और बिलंदा के देशद्रोहियों के मुखबिरी पर हिकमत उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया और बिना मुकदमा चलाएं कोतवाली फतेहपुर गेट पर उनको फांसी दे दी गई एक मत उल्लाह साहब ने 32 दिन की आजाद हुकूमत कायम की थी इस मौके पर रहमान असलम ने युवा पीढ़ी को आवाहन किया कि रणबांकुरे तथा शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लें तत्पश्चात संगोष्ठी समाप्त होने के पश्चात तमाम लोग शहीद स्थल कोतवाली फतेहपुर गए तथा सहित एक मत उल्लाह साहब के लिए दुआएं मांगी इस मौके पर आज लाल फारूकी एडवोकेट मोहम्मद आसिफ एडवोकेट सैयद फैजान एडवोकेट अमर सिंह एडवोकेट राकेश एडवोकेट प्रमोद एडवोकेट एडवोकेट अब्दुल सोहेल एडवोकेट मौलाना अब्दुल मोहित अस्सलाम जाफरी फरजान उद्दीन हेमंत एडवोकेट आमिर एडवोकेट जो ऐप शिवम यादव एडवोकेट जीशान एडवोकेट चंद्र भवन एडवोकेट दिनेश साहू आज सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here