बलवान सिंह

बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर पर्यटन स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा पंडाल में स्थापित गणपति बप्पा मोरिया की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गणेश भक्तों ने बड़ी धूमधाम से पूर्व की भांत हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदुओं के सबसे प्रसिद्ध त्योहार में से एक है जो भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है। हर साल गणेश चतुर्दशी का त्यौहार मनाने के बाद प्रतिमा विसर्जन की परंपरा है। इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में प्रतिमा स्थापित की गई थी। बुधवार को गणेश भक्तों ने गणपत बप्पा मोरिया, अगले वर्ष तू फिर आने के जयकारे लगाते हुए बच्चों, महिलाओं, वह बुजुर्गों ने भी गणेश विसर्जन में सभी लोगों ने पहुंच कर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए।

जनता का कहना है की यह गणेश प्रतिमा 14 वर्ष है। सोनू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद गुप्ता, के द्वारा प्रतिवर्ष की गणेश प्रतिमा रखी जाती है। पूजा पाठ करने के बाद सरयू नदी में विसर्जन कर दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here