फतेहपुर. जिले के देवमई ब्लॉक के अन्तर्गत लाला बक्सरा गाँव निवासी के किसान रामसनेही वर्मा ने तीन वर्ष पूर्व नरेन्द्र देव अनुशंधान केंद्र फैजाबाद से नरेन्द्र वन प्रजाति की हल्दी बीज लेकर तैयार किया था। इसके बाद इस वर्ष 11बीघा खेतों में हल्दी की फसल तैयार किया। इसके अलावा इनके साथ लगभग 50बीघा खेतो में अन्य किसानों ने हल्दी की फसल तैयार किया गया।प्रगतिशील किसानों ने राज्यपाल से लखनऊ में मुलाकात किया और वहाँ पर 15 लाख कीमत की पालिश और ब्वायलर मशीन रामा यूनिवर्सिटी कानपुर से दिलवाया गया था। जिलाधिकारी सी.इंदुमती लाला बक्सरा गांव पहुंच कर उद्घाटन किया गया।

इसके अलावा अन्य प्रगतिशील किसान रामसिंह पटेल औंग जो प्याज, लहसुन, पपीता, टमाटर और आम खेती करते है। कुलदीप शर्मा निवासी खदरा गोभी, टमाटर व गन्ना की, अवधेश निवासी सिकठनपुर सेव की, शैलेंद्र पटेल निवासी औंग अमरूद की, शैलेंद्र सिंह गन्ना की, आलोक यादव ऑर्गेनिक सब्जी की खेती, राजू सचान निवासी पतारी केला की खेती, इंद्रजीत सिंह कानपुर नगर केला व खरबूजा की खेती करते हैं। सभी किसानो को जिलाधिकारी ने जनपद स्तर से लेकर शासन तक हर सम्भव मदद का आश्वासन देकर कहा कि यहां आकर मुझे काफी कुछ नया सीखने को मिला और कहा कि ऐसी आधुनिक खेती से किसानों की आय में दो से चार गुना की बृद्धि सम्भव है। साथ ही अन्य किसानों को भी खेती के प्रति जागरूक होने की सलाह दी। वहाँ मौजूद महिला किसानों का भी उत्साहवर्धन करते हुए महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया और बताया कि सभी ब्लॉक स्तर पर एक महिला प्रशिक्षक तैयार किया जाएगा। जो ब्लाकों में सिर्फ महिलाओं को प्रशिक्षित व जागरूक करेगा। आये हुए सभी प्रगतिशील किसानो ने उपस्थित लोगों से अपने अपने सुझाव साझा किया गया। और कहा कि इस प्रकार की खेती कर मुनाफा देखते हुए साल दर साल उत्पादन में बृद्धि की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here