फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के शांती नगर पेट्रोल पंप के समीप एक दुकानदार अपनी दुकान में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना स्थानीयो ने दुकानदार के परिजनों को फोन कर दी। मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत उसको इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कटरा अब्दुल गनी मोहल्ला निवासी स्वर्गी हीरालाल का 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार जो कोतवाली क्षेत्र के शांती नगर पेट्रोल पंप के समीप मुरमुरे की एजेंसी चलाता था। वह आज अपनी दुकान खोलने के बाद अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। स्थानीयों ने देखा तो फोन कर दुकानदार के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत उसको इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जांच के उपरांत मनोज को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। काफी देर बाद जब कुछ शांत हुए तो डॉक्टर ने मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।